डेंगू के मुहाने पर बैठे हैं मेट्रोपोलिसवासी

0

असलम कोहरा-
रुद्रपुर। रुद्रपुर-हल्द्वानी हाइवे पर बसी नगर की मेट्रोपोलिस सिटी कॉलोनी में जलभराव के चलते डेंगू सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों की आशंका बनी हुई है। कॉलोनी के नाले व नालियों में मिट्ट व कूड़ा भरा रहने के चलते समुचित जल निकास नहीं हो पा रहा है। यही नहीं, पूरी कॉलोनी की सड़कें भी टूटी फूटी हैं और उनमें जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। इसके चलते हल्की बारिश में भी पानी सड़कों और गड्ढों में भर जाता है। हाउसिंग क्लब के पास का स्वीमिंग पूल अपने वजूद में आने के बाद से कभी संचालित नहीं हो सका है। इस पूल में भी बारिश का पानी भरा हुआ है और साथ ही गंदगी का साम्राज्य है। मेट्रोपोलिस कॉलोनी के पफ़ेसिलिट मेनेजमेंट और निर्माण कंपनी सुपरटेक के रखरखाव विभाग के अधिकारी भी कई बार मुआयना कर चुके हैं, लेकिन पूल में गंदगी और गंदे जल का भराव बदस्तूर जारी है। पूरी कॉलोनी में जगह जगह गंदा पानी भरे रहने के चलते भारी संख्या में मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है तथा डेंगू और दूसरे गंभीर रोगों का खतरा कॉलोनीवायिों के सर पर हर पल मंडरा रहा है। मच्छरों को मारने के लिए ज़रूरी फॉगिंग भी साल भर से अभी तक नहीं कराई गई है। टूटी सड़कों और गडढों के कारण दुर्घनाएं भी हो रही हैं। कीचड़ और गंदगी के प्रकोप से कॉलोनीवासी दुखी हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि फेसिलिटी मेनेजमेंट ने मेंटिनेंस चार्ज एक रुपिये से बढ़ाकर डेढ़ रुपिया प्रति वर्ग फुट कर दिया है लेकिन सुविधाएं बढ़ाए जाने के बजाए स्थिति और बिगड़ती जा रही है। मेनेजमेंट के अधिकारियों का कहना है कि फॉगिंग मशीन खराब है, इस कारण से फॉगिंग नहीं हो सकी है। इस अव्यवस्था को लेकर कॉलोनवासियों के बीच तीव्र आक्रोश है। कहा कि इस समस्या तथा अन्य समस्याओं के समाधान व अपने अधिकारों की रक्षा के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.