फ्लाईओवर बनने से नासूर बनी सर्विसलेन, प्रशासन ने मूदी आंखें, स्कूली बच्चों को खतरा
गल्फार कम्पनी ने कई जगह सड़क को अधूरा छोड़ा
रुद्रपुर,2 अगस्त। एनएच 74 के विस्तारीकरण का जिम्मा संभालने वाली कम्पनी की लापरवाही के चलते आये दिन दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है। एनएच 74 का निर्माण करा रही गल्फार कम्पनी ने कई जगह सड़क को अधूरा छोड़ा छोड़ा है तो कई जगह सर्विस लेन और नाले तक का निर्माण नही किया है जिसके चलते आये दिन किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रूद्रपुर के रेलवे स्टेशन और उसके आस-पास स्थित कालोनियों के लिये सर्विस लेन न बनने के चलते आये दिन लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। काशीपुर रोड पर रेलवे लाईन के ऊपर फ्रलाईओवर का निर्माण किया गया है जिसका उद्देश्य बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना और क्षेत्र के लोगों को राहत देना था। लेकिन फ्रलाईओवर बनने के बाद वहां के लोगाें की समस्याएं और बढ़ गयी हैं क्योंकि फ्रलाईओवर बनने के बाद उस दिशा को जाने वाले सर्विस लेन का निर्माण नहीं किया गया। जिस कारण फ्रलाईओवर के नीचे से गुजरने वाले दोनों रास्ते इस कदर अवरूद्ध हो गये हैं कि लोगों का जाना भी मुहाल हो गया है। रही सही कसर गड्ढायुक्त सड़कों, गंदगी और बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रकों व अन्य वाहनों ने कर दी है। जबकि उस रास्ते पर कई स्कूल, पाश कालोनियां और महत्वपूर्ण स्थान रेलवे स्टेशन है। ऐसे में सर्विस लेन न होने के कारण वहां कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। जिस ओर सम्बन्धित व कार्यदायी संस्था का ध्यान नहीं है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों में रोष भी है। काशीपुर रोड स्थित मॉडल कालोनी क्षेत्र में छोटे बच्चों का स्कूल किड्स प्लेनेट भी स्थित हैं। जिसकी कई गाड़िया इसी मार्ग से प्रतिदिन छोटे बच्चों को लेकर गुजरती है। लेकिन एनएच 74 का निर्माण करा चुकी गल्फार कम्पनी के साथ-साथ प्रशासन और शिक्षा विभाग भी अपनी आंखे बंद कर बैठा हुआ है। लापरवाही के चलते यहां बड़ा हादसा हो सकता है। काशीपुर रोड पर बना फ्रलाईओवर लम्बी दूरी के वाहनों के लिए तो सुगम हो गया लेकिन माडल कालोनी, रेलवे स्टेशन, सोढी कालोनी समेत उस दिशा की ओर जाने वाली कालोनियां तथा कई स्कूलों के बच्चों के लिए यह रास्ता दुर्गम हो गया। क्योंकि यहां सर्विस लेन नहीं बनी। फ्रलाईओवर के नीचे से गुजरने वाला रास्ता बेहद खराब है। जहां तहां सड़कों में गड्ढे बन चुके हैं और बरसात के कारण उनमें पानी भर गया है। फ्रलाईओवर के नीचे गुजरने वाले रास्ते पर जहां तहां ट्रक चालक अपना ट्रक खड़ा कर देते हैं। रही सही कसर आड़ी तिरछी ठेलियों ने पूरी कर दी है। अक्सर वहां शराबियों का भी जमावड़ा लगा रहता है जिसकी शिकायत वहां के मोहल्लेवासी कई बार कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वाहनों और ठेलियों के खड़े होने के कारण वहां जाम की स्थिति बन जाती है जिस कारण कालोनी, स्टेशन और स्कूल जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आयेदिन इस जाम के कारण झड़प भी आम हो जाती है। कभी कभी तो झगड़े की नौबत भी आ जाती है। जिसका सीधा कारण वहां सर्विस लेन का न होना है। यही नही फ्रलाईओवर के नीचे जो जगह आर-पार जाने के लिये है वहां आये दिन ट्रक और गाड़ियां खड़ी रहती है जिसके चलते अधिकांश समय यह रास्ता बंद रहता है और इधर-उधर जाने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं यदि वहां सर्विसलेन का निर्माण कर दिया जाये तो कई असुविधाओं से उस क्षेत्र के लोग बच सकते हैं। क्योंकि अमूमन जिस स्थान पर भी फ्रलाईओवर का निर्माण किया जाता है उसके नीचे सर्विसलेन अवश्य बनायी जाती है ताकि फ्रलाईओवर से नीचे गुजरने का मार्ग सुगम हो सके लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और सर्विसलेन बनाने की मांग अब लगातार मुखर होती जा रही है।