सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन

0

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में ब्त्च्थ् के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है। इस आतंकी वारदात को अनंतनाग के बामजू और सिअर इलाके के बीच अंजाम दिया गया है। गमीमत नहीं कि इस आतंकी वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं हमले को अंजाम देने के बाद जंगल में फरार हुए आतंकियों की तलाश में सीआरपीएफ और श्र-ज्ञ पुलिस की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
सुरक्षाबल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ के 154वीं बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी अनंतनाग के बामजू से सिअर की तरफ निकली थी। इसी बीच, पहले से ाात लगा कर बैठे आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियों बरसा दी। जवानों की सतर्कता के चलते आतंकियों के इस हमले को विफल कर दिया गया। वहीं आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबार की। सीआरपीएफ की मुंहतोड़ कार्रवाई से ाबराए आतंकी मौके से भाग खडे हुए। वहीं ाटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ और श्र-ज्ञ पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई। सुरक्षाबल की संयुक्त टीम ने आतंकियों की तलाश में संयुक्त आपेरशन शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है बीते 48 ांटे में सुरक्षाबलों पर आतंकियों का दूसरा हमला है। गुरुवार को आतंकियों ने इसी तरह का एक हमला सोपोर के आजाद बाबा क्रासिंग पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.