तेजी से फल-फूल रहा है नशे का कारोबार
नानकमत्ता। पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद नगर व ग्रामीण क्षेत्रें में स्मैक का कारोबार तेजी से फल फूल रहा हैं। मगर स्थानीय पुलिस इन पर शिकजा कसने मे नाकाम हैं। जिस कारण युवा पीढ़ी तेजी से नशे की आदी होती जा रही है। नशे का सेवन करने के लिए युवा पीढ़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन के द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रें मे नशे के िऽलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभिभावकों को अपने बच्चों पर नजर रऽने के लिए अपील भी की जा रही हैं।मगर पुलिस स्मैक कारोबारियों के िऽलाफ पूरी तरह से नाकाम साबित होतीं दिऽाई दे रहीं हैं। नेशनल हाईवे पर स्मैक कारोबार ऽुले आम स्मैक बेचने का धंधा जोरों पर कर रहे है। युवा पीढ़ी सिद्धा नवदिया मे कैलाश नदी मे बनीं झाडियो में स्मैक का सेवन करते हैं। स्मैक पीने वालों का जमवाडा लगा रहता है।