एनएसयूआई ने उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

0

रूद्रपुर। आज एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल गुंबर के नेतृत्व में दर्जनों छात्रें ने सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को संबोधित एक ज्ञापन प्राचार्य जीएस बिष्ट को सौंपा। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल गुंबर ने कहा कि केन्द्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रलय द्वारा विगत तीन वर्षाे से, जिसमें केवल विगत वर्ष ही यूजीसी को दिये जा रहे फंड में 56 प्रतिशत की भारी कटौती के कारण पूरे देश में उच्च शिक्षा के इंर्फ्रास्ट्रक्चर पर गहरा कुठाराघात हुआ है। इससे उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले महाविद्यालयों इंफ्रास्ट्रक्चर चरमरा रहा है। कुमाउं विश्वविद्यालय द्वारा अपने अधीनस्थ महाविद्यालयों में कट आफ लिस्ट में न्यूनतम 40 प्रतिशत की बजाय 45 प्रतिशत अंकों की बाध्यता, केवल सीमित संख्या में छात्रें को प्रवेश दिये जानें, प्रवेश तिथि को अल्प किये जानें, नये विशय न ऽोले जानें से केवलमात्र रूद्रपुर महाविद्यालय में ही 2100 से अधिक छात्र छात्रयें प्रवेश से वंचित हो गये हैं। यूनका जिलाध्यक्ष अभिशेक शुक्ला ने कहा कि आज भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी के द्वारा भी राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के िऽलाफ नारेबाजी करते हुये अपने ही सरकार के िऽलाफ ध्रने पर बैठा जा रहा है। उन्होंने सभी एबीवीपी कार्यकर्ताओं काे कांग्रेस में शामिल होने की अपील करते हुये उच्च शिक्षा चाहनें वाले प्रत्येक छात्र-छात्र को शिक्षा का मूलभूत अधिकार मिलता रहे, अन्यथा आगामी 23 जुलाई, दिन सोमवार से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के तत्वाधान मे समस्त छात्र समुदाय द्वारा स- भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूद्रपुर में आंदोलन किया जायेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी उत्तराऽंड शासन -प्रशासन की होगी। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सुशील गाबा, पूर्व सचिव अंकुश गुंबर, उपाध्यक्ष अजय ऽुराना, शिवम गुप्ता, छात्रसंघ सचिव सूर्यप्रताप भंडारी, पूर्व अध्यक्ष जावेद अख्तर, संदीप संधू, धन सिंह मेहरा, मनोज मदान, मनिंवंदर सिह मन्नी, भवनेश सिंह, जीतेंद्र कुमार सहित कई मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.