ट्रांसपोर्टरों ने किया बेमियादी चक्का जाम
लालकुआं। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आहवान पर ट्रांसपोर्टरों ने अनिश्चितकालीन चक्काजाम कर दिया है। यहां वीआईपी गेट के पास टेंट लगाकर धरना दे रहे ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिकों ने दिन भर में सैकड़ों वाहनों को रोककर सड़क के किनारे उन्हें लाइन में लगा दिया। इस बीच कुछ ट्रक चालकों ने इसका विरोध किया तथा पुलिस बुला ली मौके पर पहुंचे कोतवाल रवि कुमार सैनी की आंदोलन कारियों से तीऽी नोकझोंक हुई परंतु ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिक बिल्कुल नहीं माने उन्होंने किसी भी हालत में वाहनों को नहीं जाने दिया। दोपहर बाद तक प्रदर्शनकारी हाईवे पर जमे हुए थे। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह रिंटू ने कहा कि निरंतर और असामान्य पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि, इंश्योरेंस में थर्ड पार्टी प्रीमियम की दरों में हर वर्ष बेतहाशा बढ़ोतरी, तमाम मार्गों में वाहनों से लिए जाने वाले टोल टैक्स से निजात दिलाने सहित तमाम मांगों को लेकर उन्होंने अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरु किया है जो कि मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा। वहां पर ट्रांसपोर्टर जीवन कबड्वाल, हनीफ अहमद, मतलीम ऽान, महेश चौधरी, इकराम, मनोज गुप्ता, फतेह सिंह पाल, दिनेस लोहनी, गोपाल राय, जगदंबा गुप्ता, कांता प्रसाद, अनिल गिरी, मोहम्मद यूसुफ, अवनीश चौधरी, सरदार निर्मल सिंह, सतीश जोशी, मनोज सिंह भगवानदास, राजू जोशी
इकराम ऽान, विजय मंडल, सुनील प्रसाद सहित भारी संख्या में ट्रांसपोर्टर मौजूद थे।