चेकिंग अभियान चलाकर काटे चालान, वसूला जुर्माना
काशीपुर। ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने को लेकर यातायात पुलिस सजग है। यातायात निरीक्षक समर वीर सिंह रावत ने बताया कि यदि वाहन चालकों ने मोटर व्हीकल एक्ट की अनदेखी की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले लगभग 1 वर्ष से यातायात निरीक्षक श्री रावत की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की टीम सिविल पुलिस के साथ मिलकर शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने में जुटी है। गत सायं ट्रैफिक पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया और दर्जनों वाहनों का चालान किया। वहीं दस्तावेजों के नदारद होने पर मोटरसाइकिल सीज भी की। ट्रैफिक पुलिस के अभियान का नतीजा है कि अब शहर में यातायात व्यवस्था अनुशासित होने लगी है। अधिकांश दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करने लगे हैं। सिटी पेट्रोल यूनिट आने के कारण ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों में हड़कंप है। शहर के अलग- अलग स्थानों पर पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 101 वाहनों का चालान करते हुए 14660 की रकम संयोजन शुल्क के रूप में वसूल की पुलिस ने हेलमेट की अनदेखी करने वाले 73 बाइक चालकों के चालान काटे। इसी तरह तीन सवारियां ले जा रहे 10 वाहनों के चालान किए अन्य अनियमितताओं में भी डेढ़ दर्जन वाहनों के चालान काटे गये। इस पुलिस एक्ट के तहत कुल 18 चालान किए गए। यातायात निरीक्षक श्री रावत ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।