रूद्रपुर(उद संवाददाता)। फेसबुक पर भड़काऊ संदेश वायरल करने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसआई कृष्ण गोपाल मठपाल ने वार्ड नं. 21 भूतबंगला निवासी शाहिद हुसैन पुत्र मो. हुसैन के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि शाहिद फेसबुक के माध्यम से भड़काऊ संदेश भेजा। जिसमें वह लोगों को भयभीत कर कर कोरोना वायरस को फैलाने की कोशिश कर रहा था। जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 188,269, 66डी व 56 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। उधर ग्राम सम्पतपुर में लाॅकडाउन का उल्लंघन करते पाये जाने पर पुलिस ने मोहनपुर दिनेशपुर िनवासी प ्रदीप गुहा पुत्र कार्तिक गुहा, विशाल गोमास्ता पुत्र सुरंजन, हेमंत मण्डल पुत्र अजीत मण्डल, नरेश व्यापारी पुत्र हरिपद व्यापारी, राहुल बड़ई पुत्र निर्मल बड़ई आदि के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।