एबीवीपी का महाविद्यालय में क्रमिक अनशन शुरू

0

रुद्रपुर,19 जुलाई। चार सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महाविद्यालय में पूर्व घोषित आंदोलन के तहत बेमियादी क्रमिक अनशन शुरू हो गया। इस दौरान छात्रें ने मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी भी कीं गौरतलब है कि अभाविप के छात्रें ने विगत दिवस मांगों को लेकर महा विद्यालय में तालाबंदी भी की थी और प्राचार्य से मांगों का शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया था जिस पर कोई कार्रवाई न होने से गुस्साए छात्रें ने आज से महाविद्यालय परिसर में क्रमिक अनशन प्रारम्भ करने की चेतावनी दी थी। अभाविप के जिला संयोजक गोपाल पटेल ने बताया कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रें की न्यायोचित मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो छात्र भूख हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। जिला सह संयोजक रचित सिंह ने कहा कि छात्र छात्रएं बीएससी की शिक्षा ग्रहण करने के बाद एमएससी करने के लिए हल्द्वानी, देहरादून की ओर जाना पड़ता है। कई विद्यार्थी एमएससी करने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में एमएएसी में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित व सांख्यिकी की कक्षाएं इसी सत्र सेप्रारम्भ हों। एमए में योग की कक्षा प्रारम्भ हो, समस्त छात्र छात्रओं को महाविद्यालय मेंप्रवेश मिले व सेमेस्टर प्रणाली बंद की जाये। इस दौरान सौरभ राठौर, महेश आचार्य, भरत, राहुल गुप्ता, विपिन पांडे, राहुल बिष्ट, कृष्ण प्रकाश यादव, रामप्रकाश यादव, संजीव मौर्य, हैप्पी, विशाल, सुरेश, कमल पोपली, कमलेश मंडल, इमरान, संदीप दिवाकर,राज गंगवार, सचिन गंगवार, प्रिया शर्मा, निशा, पूजा, नीलम, प्रीती, प्राची, श्वेता, नकुल कैड़ा, कुणाल रस्तोगी, दीपक व रोहित आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.