केबल व्यवसाई से लाखों की धोखाधड़ी
रुद्रपुर,19 जुलाई। केबल कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आवास विकास चौकी में दर्ज रिपोर्ट में एसटीएन टेलीविजन नेटवर्क के साझेदार राजेश चावला काली ने बताया कि वह रूद्रपुर व आसपास क्षेत्र में केबल टीवी सेवा का व्यवसाय डेन नेटवर्क से कर रहे हैं जो रजिस्टर्ड है। उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी रम्पुरा निवासी शिशुपाल पुत्र परसादीलाल जिसने अपना पूरा नेटवर्क 30जून 2017 को उन्हें हस्तांतरित कर दिया था लेकिन स्वयं ग्राहकों को सेवा प्रदान करना और मासिक शुल्क की वसूली करने लगा जिसके चलते उसने 3-84लाख का गबन कर लिया। पूर्व में भी उस पर 93790 रूपए बकाया थे। उसने उनके केबल नेटवर्क को अपना बताकर एक अन्य पार्टी को बेच दिया और उनके संचालक कर्मचारी उनके डेन के सेट टॉप बॉक्स हटाकर अपने सेटअप बॉक्स लगा रहे हैं व उनकी केबल व अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो गैरकानूनी है। जब उन्होंने बकाया धनराशि मांगी तो वह गाली गलौच व मारपीट पर उतारू हो गया और कई बार जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने काली की तहरीर के आधार पर उक्त शिशुपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। काली का आरोप है कि गत दिनों उक्त लोग एक पत्रकार के नेतृत्व में चौकी में विवाद खड़ा करने लगे और उनके केबल टीवी नेटवर्क पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे। इसकी भी सूचना चौकी प्रभारी को दी गयी थी लेकिन पत्रकार के दबाव में पुलिस ने उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया। काली का कहना है कि उन्होंने नेटवर्क पर कब्जा करवाने के लिए साजिशन मुकदमा दर्ज कराया है। काली ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।