बाजार से लौटा पीला पंजा..!
अधिकांश गलियों में खुद ही तोड़ा जा रहा अतिक्रमण, थोड़ी देर गरजने के बाद जेसीबी शान्त
रुद्रपुर,19 जुलाई। अपने तयशुदा दिन के तहत नगर निगम की टीम आज पुनः लावलश्कर के साथ बाजार पहुंची और अतिक्रमण ध्वस्त करना शुरू कर दिया। लेकिन इक्का दुक्का अतिक्रमण ध्वस्त करने के बाद जेसीबी शान्त हो गयी। क्योंकि शहर की अधिकांश गलियों में खुद ही अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है। जिसके चलते नगर निगम कर्मी अब उन स्थानों को चिन्हित कर रहे हैं जिन स्थानों पर अभी तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गयी है। नगर निगम के अधिशासी अभियंता दिनेश शर्मा, वीसी रेखाड़ी और राम सिंह की अगुवाई में नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम वीर हकीकतराय मार्ग पहुंची जहां उन्होंने जेसीबी के जरिए एक बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। उसके बाद जेसीबी के जरिये दूसरी बिल्डिंग को तोड़ना शुरू किया तो वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वह पहले से ही अतिक्रमण तोड़ रहे हैं लिहाजा जेसीबी को रोका जाये जिसके चलते अधिशासी अभियंता ने जेसीबी को रोकने के आदेश दे दिये जिसके बाद लोगों ने स्वयं ही अपने अक्रिमण
ध्वस्त करना शुरू कर दिये। वीर हकीकतराय मार्ग के अलावा मुख्य बाजार, दुर्गा मंदिर गली, पंजाबी मार्केट, हरी मंदिर गली, अग्रवाल धर्मशाला गली समेत सभी गलियों में अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है। भवन स्वामी स्वयं मजदूरों के जरिए अपना अतिक्रमण तोड़ने में लगे हुए हैं। यह तोड़फोड़ पिछले कई दिनों से चल रही है। शहर का अधिकांश हिस्सा अब लगभग टूट चुका है। कमोबेश ऐसी कुछ ही जगह बची है कि जिस जगह पर अब तक घन नहीं चले हैं। नगर निगम की टीम अब ऐसे स्थानों को चिन्हित कर रही है और सोमवार को होने वाली कार्रवाई में अब उन पर भी जेसीबी चलना तय है।