सिटी क्लब चुनावः आठ निदेशक पदों के लिए 13 नामांकन

0

रुद्रपुर,19 जुलाई। रूद्रपुर सिटी क्लब के द्विवार्षिक चुनाव के तहत आज आठ निदेशक पदों के लिए हुई चुनाव प्रक्रिया में 13 प्रत्याशियों ने अपने नामांकनपत्र दाखिल किये। नामांकन पत्रें की आज जांच की जायेगी। सायं 5बजे तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकते हैं। चुनाव आगामी 21जुलाई को प्रातः 9 से सायं 4बजे तक होगा। जिसके पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा। चुनाव अधिकारी कैलाश अग्रवाल एवं गौतम कथूरिया की देखरेख में आज प्रातः 9बजे से सिटी क्लब परिसर में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। सर्वप्रथम प्रदीप कुमार बंसल द्वारा अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसके पश्चात क्रमशः सुधांशु गाबा, गौरव बेहड़, यमन बब्बर, बलदेव राज छाबड़ा, केवल कृष्ण अरोरा, प्रदीप अग्रवाल, महेंद्र गोयल, अशोक सिंघल, हरीश अरोरा, गुरमीत सिंह, शिव कुमार बंसल एवं विनीत जैन द्वारा अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गये। सभी प्रत्याशियों द्वारा एक प्रस्तावक
और एक अनुमोदक के नाम नामांकन पत्रें में शामिल किये गये और चुनाव अधिकारी कैलाश अग्रवाल व गौतम कथूरिया ने बताया कि आज नामांकन प्रक्रिया के पश्चात दोपहर 1बजे तक नामांकन पत्रें की जांच की गयी जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाये गये। दोपहर 3 से 5बजे तक नामांकन पत्र वापसी का समय रखा गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 21 जुलाई को प्रातः9 से सायं5बजे तक मतदान होगा जिसके पश्चात मतगणना की जायेगी और सायंकाल चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा। कार्यकारिणी में जिलाधिकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ उपाध्यक्ष के रूप में शामिल रहेंगे। जबकि नवनिर्वाचित आठ निदेशकों के साथ 11 सदस्यीय कार्यकारिणी द्वारा कोषाध्यक्ष, सचिव एवं उपसचिव का चुनाव किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जा रहा है। उनका कहना था कि सिटी क्लब मतदाता सूची में 443 दम्पत्ति सदस्य हैं। दम्पत्ति सदस्यों में मतदान के समय केवल एक सदस्य को मतदान करने का अधिकार रहेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन सम्बन्धित सभी आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं जिसका सभी प्रत्याशियों को पालन करना होगा। नामांकन के दौरान सिटी क्लब परिसर में हिमांशु गाबा, संजय जुनेजा, राजेश बंसल, गुरपाल सिंह, ताराचंद अग्रवाल, सौरभ बेहड़, डा- प्रदीप अदलखा, बलविंदर सिंह विर्क, महेंद्र मित्तल, रोहित गोयल, मनोज मित्तल, संजय सिंघल, राहुल सिंघल, दिपांशु बंसल, पंकज बांगा, गजानंद बंसल, एसके मित्तल व विजय भूषण गर्ग सहित नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
प्रदीप बंसल डटे रहे अंतिम क्षणों तक
रूद्रपुर। सिटी क्लब चुनाव के निदेशक पद पर हुए नामांकन में आज सर्वप्रथम नामांकन पत्र प्रस्तुत करने वाले प्रदीप कुमार बंसल नामांकन के अन्तिम क्षणों में विनीत जैन द्वारा कराये गये नामांकन के समय तक डटे रहे। इतना ही नहीं, वह बार बार मतदाता सूची का भी अवलोकन करते रहे। जो भी प्रत्याशी नामांकन के लिए चुनाव अधिकारी के पास पहुंचता श्री बंसल वहां स्वयं की मौजूदगी दर्ज कराते रहे।
सिटी क्लब में रही चहल पहल
रूद्रपुर। नामांकन के दौरान सिटी क्लब कार्यालय परिसर में प्रातः से ही खासी चहल पहल बनी रही। जहां निदेशक पद के दावेदार अपने अनुमोदक व प्रस्तावक सहित कई समर्थकों के साथ सिटी क्लब पहुंचे तो वहीं शहर के कई गणमान्य लोग भी सिटी क्लब चुनाव में जिज्ञासावश दिखायी दिये। कई गणमान्य लोगों का यह भी कहना था कि आज सायंकाल तक संभवतः सभी आठ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन करा लिया जायेगा। चुनाव को लेकर शहर में भी खासी चहल पहल बनी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.