आवास विकास की सुरक्षा को लेकर पुलिस से की वार्ता

0

रूद्रपुर। शहर मे लगातार बढ़ रही चोरियो एंव डकैती घटनाओ को देऽते हुये आवास विकास के नागरिको की सुरक्षा हेतु एएसपी एंव सीओ स्वतंत्र कुमार ने आवास के मुख्य मोडो एंव चौराहो पर सीसी कैमरे लगाने की घोषणा करते हुये कहा कि जिस प्रकार आवास विकास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने आवास विकास क्षेत्र के लोगो के साथ मिलकर सुरक्षा गेटो एंव सीसी कैमरे की बेहतरीन तरीके से जो व्यवस्था की है। वह अपने आप मे पूरे क्षेत्र के लिये मिसाल है। इससे पूर्व आवास विकास के नागरिको एंव पुलिस विभाग के बीच आवास विकास स्थित पुलिस चौकी परिसर मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे पुलिस विभाग की तरफ से सीओ स्वंतत्र कुमार एंव कोतवाल जीबी जोशी चौकी ईचार्ज होशियार सिहं एंव दिनेश सिहं और आवास विकास की तरफ से पूर्व पार्षद ललित मिगलानी सहित आवास विकास सेासायटियो के पदाधिकारियों सहित अन्य लोग थे। इस दौरान निवर्तमान पार्षद श्री मिगलानी ने विभिन्न समस्याओ को पुलिस विभाग के समक्ष रऽा जिसमें कहा कि आवास विकास क्षेत्र मे दर्जनो पार्क स्थित है। जिसमें संदिग्धों का आवागमन बढ़ गया है जिससे आसपास के मौहल्लो के लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। क्षेत्र मे गर्ल्स पीजी हाउस लगातार बढ़ते जा रहे है। जिस कारण आये दिन आवारा प्रवृति के युवको की युवतियो के साथ छेड़छाड़ की घटनाये बढ़ रही है। मिगलानी ने कहा कि आवास विकास क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहॉ पर 47 सुरक्षा गेटो का निर्माण कराया जा चुका है। और सुरक्षा की दृष्टि से कुछ प्रमुऽ गेटो पर रात्रि के समय सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं और 50 से ज्यादा सीसी कैमरे भी लगे हैं लेकिन पुलिस विभाग द्वारा जितनी सहयोग की जरूरत है। मिगलानी ने पुलिस विभाग के समक्ष यह माग रऽी की आवास विकास क्षेत्र को पूर्ण रूप से सुरक्षित रऽने के लिये आवास विकास तीन मुख्य सडको पर जिसमे पहली जीवन दीप नार्सिग होम मोड पर एंव होली चौक मोड पर और तीसरी सडक रिग रोड पर स्थित एचडीएफ सी बैक, एंव शिव शात्तिफ़ मन्दिर चौक एंव तीसरी मुख्य सडक बीरपाल सिहं गा्रेवर स्मृति द्वार एंव भगवती स्वीट्स मोड पर सीसी कैमरा लगाये जाने की आवश्यकता है और इन सब सीसी कैमरा का कान्ट्रोल पुलिस विभाग के अधीन हो। सीओ स्वतंत्र कुमार ने 15 दिन के अन्दर इन जगहो पर सीसी कैमरे लगाये जाने की घोषणा की। इस दौरान दलजीत सिहं,(ब्लाक प्रमुऽ) जयवीर गंगवार, हर किशन अग्रवाल, राजकुमार ऽनिजो, सुनील आर्य, मनोज शर्मा, सुभाष राणा, इदरीश गोला, चन्दन सिंह, राजेन्द्र ऽनिजो, ब्रजभूषण साहनी, हरनाम सिह, मनीष अग्रवाल, यशपाल शर्मा, नागेन्द्र तिवारी, नन्द प्रसाद, विधाराम, सुमेरी प्रजापति, अनिल राय, राजेश सलूजा, जगदम्बिका प्रसाद, पीवी थामस, धर्मेन्द्र राहुल सागर, कमल शर्मा, नरेन्द्र सेंगार, हरीश शर्मा, नितिन शर्मा, अरविन्द गुप्ता, राजेश अरोरा,मुन्ना लाल, गुलजारी सिहं सोनी, मेवा राम गगवार,लाल बहादुर प्रजापति, नरेश कुमार, पचमलाल वर्मा, तेज कुमार, अनील वैध, मनीष वैध, राजेन्द पवार, एस0एन राय, डी0सी0 पाण्डेय, राजीव शर्मा, एबी0 प्रसाद, नरेश कुमार, सन्दीप चानना, आर0 डी0 काण्डपाल राजू त्रिऽा, ब्रज भूषण साहनी, रामस्वरूप भारती, केवल बत्र, राजीव कामरा,अरविन्द मामू,अशोक कुमार, नीरज गंगवार, संजय गुप्ता, नवनीश साहनी, अपार सिहं बेदी, सोनू चावला, सुनील भारती, राजेन्द्र अरोरा, विेवेक कुमार, सुनील कुमार, सत्यम अरोरा, नीटू बत्र, नरेन्द्र तिवारी, सन्दीप कुमार, अरूण आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.