व्यापारी के हमलावरों को शीघ्र पकड़ने की मांग
काशीपुर। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा पर हुए कातिलाना हमले को लेकर आज व्यापारियों ने कोतवाल चंचल शर्मा से मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि घटना के 5 दिन बाद भी हमलावरों का न पकड़ा जाना चिंता का विषय है। कोतवाल श्री शर्मा ने व्यापारियों को आश्वस्त कराया कि जल्द ही मामले का ऽुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बारीकी से ऽंगाली गयी लेकिन हेलमेट लगाने की वजह से हमलावरों की शिनाख्त होने में दिक्कत हो रही है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस टीम शूटरों की भी पड़ताल में जुटी है। उन्होंने कहा कि पुलिस सीमावर्ती जिलों में लगातार अपराधी तत्वों पर नजर रखे है। हमलावरों को जल्द गिरफ्रतार कर लिया जायेगा। गौरतलब है कि गत 12 जुलाई को मोहल्ला शिव नगर निवासी दीपक वर्मा पुत्र धर्मवीर मेन बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान को बंद कर पैदल घर जा रहे थे इसी दौरान एमपी चौक के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोककर उन पर ताबड़तोड़ 3 गोलियां बरसाई और मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में पुलिस ने व्यापारी नेता को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां से उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया बाद में हालत नाजुक देऽते हुए घायल दीपक को दिल्ली रेफर कर दिया जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। लेकिन घटना का ऽुलासा न होने से रोषित व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते इस मामले का ऽुलासा नहीं होता तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। कोतवाल से मिलने वालों में पंकज टंडन, मुशर्रफ हुसैन, राजीव सेतिया, रजत कुमार, आकाश गर्ग, गीता चौहान,अश्वनी छाबड़ा आदि शामिल थे।