डीएम से की चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रुद्रपुर,18 जुलाई। चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने डीएम नीरज खैरवाल से मुलाकात कर उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा। डीएम को दिये गये प्रार्थना पत्र में हल्दुआ काशीपुर निवासी राजकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी वर्षा को रसौली हो गयी थी जिसके आपरेशन के लिए वह उसे रिछारिया अस्पताल लाये थे जहां चिकित्सक ने विभिन्न जांचें कीं और उनहें आपरेशन थियेटर में भर्ती कर लिया। उनका आरोप है कि चिकित्सक ने उनकी पत्नीको नशीली दवाओं का सेवन कराया और नाड़ी केपास एक कट लगा दिया जिससे उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी। इसकी शिकायत काशीपुर कोतवाली में दर्ज करायी गयी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी मुलाकात की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी जिस पर डीएम ने एसएसपी से वार्ता कर उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस दौरान किरन बठला, सुभाष बठला, वेदप्रकाश गुम्बर, मनोज गुम्बर, जगदीश, रेखा, किरन, कमलेश, मधु, सोनिया, सिमरन, अवतार सिंह, पवन बठला, सुभाष अरोरा, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।