सिलेंडरों से भरा रिक्शा नाले में पलटा,चालक की मौत

0

रुद्रपुर।आज दोपहर काशीपुर बाईपास मार्ग पर इण्डेन गैस एजेंसी के समक्ष सिलेंडरों से भरा रिक्शा नाले में पलट जाने से उसे रोकने के प्रयास में डिलीवरी मैन की सिलेंडरों के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी।आसपास खड़े लोगों ने रिक्शा चालक को किसी तरह सिलेंडर हटाकर नाले से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।  जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन वहां आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। परिजन मृतक का शव लेकर मौके से रवाना हो गये। जानकारी के अनुसार रम्पुरा वार्ड 8 निवासी कमलेश उर्फ चन्द्रपाल पुत्र पूरनलाल पिछले करीब दो वर्षों से इण्डेन गैस एजेंसी में डिलीवरीमैन के रूप में कार्य कर भरे सिलेंडरों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का काम करता था। बताया जाता है कि आज दोपहर उसने रिक्शे में 10 सिलेंडर ले जाने के लिए भरे और रिक्शा एजेंसी के समक्ष खड़ा कर दिया। जब वह किसी कार्य के लिए एजेंसी के समक्ष नाले के पास खड़े एजेंसीकर्मियों के पास आया इसी दौरान मार्ग पर ढलान होने के कारण रिक्शा तेजी से नाले की ओर बढ़ने लगा जिसे देख कमलेश ने दौड़कर रिक्शे को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह स्वयं पर नियंत्रण नहीं कर पाया और सिलेंडरों भरे रिक्शे सहित नाले में जा गिरा। भरे सिलेंडर उसके ऊपर आ गिरे। अचानक हुई इस घटना से आसपास ख् शड़े लोगों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में लोगों ने भरे सिलेंडर तुरन्त  नाले से निकालकर कमलेश को नाले से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी। सूचना मिलते ही मृतक कमलेश की मां उर्मिला, पत्नी नीलम अपने सात माह के बच्चे को लेकर तुरन्त मौके पर आ पहुंचे और कमलेश का शव देखकर उनमें कोहराम मच गया। परिजन मृतक का शव लेकर एजेंसी से रवाना हो गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.