काशीपुर। पेपर मिल में देर रात हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की गहन पड़ताल करते हुए मृतक के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। मोहल्ला जुलाहान जसपुर निवासी मोहम्मद अली (34 वर्ष) पुत्र रफीक आलम तथा कल्याणपुर जसपुर निवासी रवि कुमार (24 वर्ष) पुत्र डालचंद्र देर रात जसपुर रोड स्थित एक पेपर मिल मैं केमिकल टैंक की फिटिंग कर रहे थे। इसी दौरान गैस बनने के कारण अचानक तेज धमाके के साथ टैंक का ढक्कन उड़ गया हादसे की चपेट में आकर दोनों श्रमिक लगभग 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गये। जबकि घटना की जद में आ कर नागेंद्र, सुरेश तथा धर्मेंद्र नामक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को तत्काल इलाज के लिए काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की भनक जैसे ही पुलिस को लगी वह तत्काल मौके पर पहुंच गई मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है। उधर पेपर मिल में हादसा होने के बाद अन्य श्रमिकों के चेहरे पर दहशत के भाव स्पष्ट देऽे जा रहे हैं। चर्चा यह भी है कि यदि प्रबंधन द्वारा सुरक्षा उपकरणों के पर्याप्त इंतजामात किए गए होते तो शायद इतनी बड़ी घटना को टाला जा सकता था। मृतकों में मोहम्मद अली उत्तफ़ पेपर में में वेल्डर के पद पर कार्यरत बताया गया जबकि दूसरा रवि कुमार हेल्पर था। समाचार लिऽे जाने तक इस मामले में संबंधित थाना पुलिस को मृतक परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गयी थी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.