मांगों को लेकर अभाविप ने महाविद्यालय में की तालाबंदी
रूद्रपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में प्रदर्शन कर मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी और प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन प्रोषित किया। रोषित छात्रें का कहना था कि गत 14 जुलाई को सेमेस्टर प्रणाली बंद करने, समस्त छात्र छात्रओं को महाविद्यालय में प्रवेश देने, एमएससी में जुलॉजी, बॉटनी, मैथ्स तथा एमए में योग की कक्षायें प्रारंभ करने मथा प्रवेश आवेदन फार्म ऑफ लाईन की व्यवस्था किये जाने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा गया था। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यदि आगामी दो दिन में उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो एवीबीपी महाविद्यालय परिसर में क्रमिक अनशन व भूख आदि आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन व शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान छात्रें ने जोरदार नारेबाजी भी की। तालाबंदी करने वालों में गोपाल पटेल, रचित सिंह, सौरभ राठौर, किशन कांत यादव, रामप्रकाश, महेश आर्य, भरत, विपिन पांडे, कमल पोपली, प्रिया शर्मा, निशा शर्माा, श्वेता,प्राचि आदि थे।