इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर लागों ने की नारेबाजी
हल्द्वानी। इन्दिरा नगर पश्चिमी वार्ड 14 के सेकड़ो रेलवे के नोटिस पाने वाले लोग आज पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी एव निवर्तमान पार्षद फईम जेबा सलमानी के साथ रेलवे मण्डल कार्यालय इज्जतनगर बरेली चौथी तारीख पर पहुँचे। आज केस संख्या 200 से 400 तक की सुनवाई थी। पहुंचे लोगो को रेलवे विभाग ने अगली पांचवीं तारीख 8 अगस्त निर्धारित की। श्री सलमानी के नेतृत्व मे इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि रेलवे विभाग इन्दिरा नगर बनभूलपुरा हल्द्वानी के लोगो को परेशान कर रहा है। लोगो को परेशान करने के लिए तारीख पर तारीख दे रहा है। निवर्तमान पार्षद फईम जेबा सलमानी ने विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की कि वह अपने भेजे नोटिसों को निरस्त करे ताकि गरीब लोग आने जाने से बचें। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से लोग इज्जतनगर बरेली के चक्कर लगा रहा हैं लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं निकल रहा। इस दौरान निजामुदीन सलमानी, मो- इरशाद, फिरोज, शाहिद अंसारी, हाशिम शैफी ,ऽलील अहमद ,शब्बू अहमद- ऐजाज अहमद, मो- कमर ,नजाकत, अनस सिद्दीकी, गुलाम नबी, मो- नवी, रियाज अहमद, बनवारी लाल , रामचन्द , ओम प्रकाश- गुîóो, माया, राजो, मून्नी, शायरा बानो,लालती साहू सहित सेकड़ो लोग शामिल थे।