नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने में पुलिस नाकामःचीमा
काशीपुर(उद संवाददाता)। क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक हरभजन सिंह चीमा ने इसका ठीकरा पुलिस के सिर फोड़ा। उन्होंने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने में लापरवाही बरत रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर गैरकानूनी ढंग से हो रही मादक पदार्थों की बिक्री,अवैध शराब आदि के कारण अब तक अनगिनत परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए वहीं दर्जनों जिंदगियां मौत के मुंह में चली गई लेकिन नशे का गैरकानूनी कारोबार थम नहीं सका। विधायक ने कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस का रवैया उदासीन है। उन्होंने राशिम हत्याकांड की नजीर देते हुए कहा कि पुलिस ने जांच के दौरान माना कि राशिम की हत्या नशाखोरी को लेकर हुई लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा सका। चीमा ने कहा कि कि नशे के बढ़ते चलन के कारण देश का भविष्य लगातार गर्त की ओर जा रहा है। चोरियों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ रहा है तो वही बुराइयां भी हदें पार कर रही हैं । इसी तरह विधायक चीमा ने एक अन्य मामले मैं अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कि कि उधम सिंह नगर जिले का दायरा काफी बड़ा है इसके बावजूद अवसर विशेष पर रुद्रपुर शहर को उधम सिंह नगर का दर्जा दे दिया जाता है। विधायक ने कहा कि बीते 15 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर में घोषणा की कि यू एस नगर श्रीनगर तथा हरिद्वार में सरस मेले का आयोजन किया जाना है लेकिन यू एस नगर में यह मेला कहां लगाया जाएगा स्थान मुकर्रर नहीं किया। उन्होंने कहा कि काशीपुर में मेले के लिए पर्याप्त स्थान और तमाम संसाधन मौजूद होने के बावजूद शहर को नजरअंदाज किए जाने का काम किया जा रहा है। विधायक चीमा ने नैनीताल से हाईकोर्ट को स्थानांतरित कर रामनगर के मैदानी क्षेत्र में स्थापित किए जाने की बात कही उन्होंने कहा कि तराई के इस इलाके में हाई कोर्ट स्थापित होने से प्रदेश के सभी लोगों को समान लाभ मिल सकेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान मेयर उषा चैधरी भी मौजूद रही । इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष बबलू चैधरी के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।