हैड़ाखान-खनस्यू मार्ग पर बनाया जायेगा वैलीब्रिज
यातायात सुचारू कराने के लिए डीएम बंसल ने दिये निर्देश
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। हैड़ाखान-खनस्यू सड़क जो गतदिन वर्षा के कारण मुरकुडियां के पास ध्वस्त हो गई थी जिससे काफी बढा क्षेत्र प्रभावित हुआ है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधीक्षण अभियंता लो-नि-वि- रणजीत सिह रावत को तुरन्त मौका मुआयना कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये थे। अधीक्षण अभियंता श्री रावत ने हैडाखान- खनस्यू ध्वस्त सड़क का मौके पर मुआयना कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपी। रिपोर्ट में उन्होंने सड़क पर यातायात सुचारू करने हेतु क्षतिग्रस्त सड़क के स्थाई उपचार हेतु जियोटैक्निकल सर्वे करा कर राय ली जायेगी। सड़क पर यातायात सुचारू हेतु या तो सड़क को अन्दर की ओर (बैक) कटिगं कर बनाया जा सकता है या फिर सड़क के नीचे से लगभग 200 मीटर रिटेनिंग दीवार देकर बनाया जा सकता है मगर ऊपर कटिंग कराने से ऊपर की ओर गांव के 6 परिवार रहते है जो कि खतरे की जद में आ रहे है, तथा नीचे की ओर भुरभुरी पहाड़ी (फैक्चर रॉक) है इसलिए जियोलॉजी सर्वे के उपरान्त ही निर्णय लिया जायेगा। तब तक यातायात सुचारू करने हेतु वैलीब्रिज बनाया जाये। जिस पर जिला अधिकारी श्री बंसल ने वैलीब्रिज बनाने के निर्देश दिये। जिसकी लागत लगभग 40 लाख आयेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वैलीब्रिज हेतु लो-नि-वि- से विभागीय धनराशि प्राप्त होती है तो ठीक है नही तो जिलाधिकारी द्वारा आपदा मद से धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात सुचारू हेतु अभी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकती है। उन्होेंने बताया कि ग्रामीण निर्माण विभाग की एक छोटी सड़क है, जिसका सुधारीकरण कर वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है, जिसका भू-वैज्ञानिकों द्वारा सर्वे कराया जा रहा है।