आटोलाइन फैक्ट्री श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सिडकुल स्थित आटोलाइन इंडिया प्रा.लि. फैक्ट्री के श्रमिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर आज गांधीपार्क परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर सहायक श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपा। रोषित श्रमिकों का कहना था कि वह पिछले कई वर्षों से उक्त फैक्ट्री में कार्यरत हैं। कम्पनी प्रबंधकों द्वारा उनका निरन्तर उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें समय से वेतन नहीं मिलता। जनवरी व फरवरी माह का वेतन अभी तक न मिलने से आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कम्पनी द्वारा पीएफ काटा जाता है लेकिन उनके पीएफ खाते में जमा नहीं कराया जाता साथ ही पीएफ निकालने में जन्मतिथि, नाम आदि में भी त्रुटियां की गयी हैं। श्रमिकों का कहना है कि उन्हें ओवरटाइम का भी नियमानुसार भुगतान नहीं किया जाता। फैक्ट्री स्थित कैंटीन की व्यवस्था भी सही नहीं है। फैक्ट्री में सुरक्षा उपकरणों की भी व्यवस्था न होने से हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है।कम्पनी में काम बंदी का कोई भुगतान नहीं किया जाता। जब इस संदर्भ में फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता की जाती है तो वह अभद्रता करते हैं। प्रदर्शन करने वालों में ओमप्रकाश, मुनेश, सत्यपाल, राजीव, चेतराम,देवेश,नरेश, अवधेश, गौरीशंकर, सुरेंद्र, नन्हेलाल, राकेश, सचिन, टेकचंद, हरीश, मुक्ता प्रसाद, रामाशंकर, देवेेंद्र, त्रिलोक सिंह, असलम, नंदन, जमुना प्रसाद, रंजीत कुमार, हरीनंदन, राजेेंद्र, सूरज आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.