एबीवीपी ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। अिखल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में हिंसात्मक घटना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। गत दिवस बीवीपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन में संगठन के सदस्यों ने कहा दिल्ली में हिंसा के दौरान जवान की मौत दुःखद है। दिल्ली के मौजपुर ,जाफराबाद, चंदबाग आदि क्षेत्रें में सीएए के विरोध प्रदर्शन के नाम पर हुई हिंसा तथा आगजनी की कड़ी निंदा की तथा सीएए के विरोध के नाम पर जिस तरह पूरे प्रदेश को अस्थिर किया जा रहा है वह असहनीय है। अभाविप ने गृहमंत्री से हिंसा और आगजनी की घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रचित सिंह, ब्लाक संयोजक सौरभ राठौर, महानगर मंत्री चंदन भट्टð, महानगर उपाध्यक्ष विपिन पांडे, कॉलेज मंत्री अनुज त्रिवेदी ,मीडिया प्रभारी नरेंद्र सिंह, संजीव मौर्य, प्रथम कोली आदि समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।