स्कूल वैन पर गिरी हाईटेंशन विद्युत तार,चालक गंभीर
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः नन्हें मुन्ने बच्चों को घर से स्कूल ले जा रही वैन पर जनता इंटर कालेज के आगे आदर्श कालोनी द्वार के समीप अचानक उच्च शक्ति की विद्युत तार टूटकर आ गिरी जिससे अफरा तफरी मच गयी। आसपास खड़े लोगों ने किसी तरह वैन में सवार बच्चों ंको सकुशल बाहर निकाला जबकि वैन चालक गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय भेजा गया। घटना से वैन के टायर जल गये । मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाल कैलाश भट्ट ने चिकित्सालय पहुंचकर घायल वैन चालक का हाल जाना। जानकारी के अनुसार आवास विकास स्थित किड्स गुरूकुल प्ले स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों को लेकर वैन संख्या यूके-01टीएध्1490 का चालक दान सिंह आदर्श कालोनी से होते हुए गुरूद्वारे जा रहा था। जब वैन जनता इंटर कालेज के पास स्थित द्वार के समीप पहुंची इसी दौरान पोल से उच्च शक्ति की तार टूटकर वैन पर आ गिरी जिससे वैन में करंट फैल गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास खड़े लोग तुरन्त आ पहुंचे और उन्होंने किसी तरह वैन का दरवाजा खोल सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। इसी बीच वैन चालक दान सिंह करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। लोगों ने बमुश्किल उसे वैन से बाहर निकाला और उपचार के लिए निजी चिकित्सालय पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर वैन में सवार बच्चों के अभिभावक भी मौके पर आ पहुंचे। बच्चों को सकुशल देख अभिभावकों ने राहत की सांस ली। जानकारी मिलने पर विद्यालय प्रबंधन भी मौके पर आ पहुंचा। उनका कहना था कि बच्चों को ले जाने के लिए प्रतिदिन स्कूल की वैन आती है लेकिन गत दिवस वैन के खराब हो जाने के कारण चालक दान सिंह अपनी वैन लेकर आया था। इधर मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाल कैलाश भट्ट ने चिकित्सालय पहुंचकर घायल चालक का हालचाल जाना। घटना में बच्चों के सकुशल होने से सभी ने राहत की सांस ली वहीं क्षेत्रवासियों ने रोष जा हिर करते हुए बताया कि पूर्व में कई बार विद्युत विभाग को आगाह किया जा चुका है कि विद्युत पोल पर जर्जर तार किसी भी समय गिर सकती है लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।