ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। स्वस्थ भारत कार्यक्रम के तहत आज ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन द्वारा आज मुखर्जीनगर स्थित काली मंदिर परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों नेे कुशल चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवाएं प्राप्त कीं। इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, ब्रिटानिया फैक्ट्री के प्लांट हेड अनिल जौहरी, डा- चंचल जौहरी, एचआर मैनेजर नीलम फातिमा व विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया। श्री दीक्षित ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि जनहित में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए ताकि समाज के मध्यम व गरीब परिवार के लोगों को लाभ मिल सके। प्लांट हेड अनिल जौहरी ने कहा कि ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य शिविर आयोजन के साथ ही विद्यालयों में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने केि लए अभियान चलाया जाता है। इतना ही नहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए समय समय पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाताहै। उन्होंने कहा कि आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को सिडकुल क्षेत्र के साथ ही नगर के मुख्य चैराहों पर यातायात सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाता है। शिविर में डा- कविता जोशी, डा- हितेश ने अपने सहयोगी शिवा कांत यादव व पूनम शर्मा के साथ सैकड़ों रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निःशुल्क दवा उपलब्ध कराकर पौष्टिक आहर खाने व घर के आसपास सफाई रखने को प्रेरित किया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा कुमारी ने सरकार द्वारा महिलाओं व छात्रओं के लिए चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में डीपीओ मोहित सक्सेना, बलाई विश्वास, प्रभाष बैरागी, संजू देवी, हुमा परवीन, निष्ठा सक्सेना,गोर्गी पांडे, शिवनाथ दुबे, नितेश श्रीवास्तव, तन्मय चटोपाध्याय आदि मौजूद थे।