किन्नरों ने आयोजित किया हवन और भण्डारा

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर के किन्नर समाज द्वारा रम्पुरा स्थित गुरू कटोरी देवी मंदिर में हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व आयोजन स्थल पर पं. देवेंद्र मिश्रा की अगुवाई में किन्नर गुरू सुनीता के साथ राखी, बबली, बाबी, बिट्टो, रानी,गीता, सीमा, सिमरन, सपना, करिश्मा आदि ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन में भाग लिया और पूर्णाहुतियां देकर सर्व समाज में सुख शान्ति व देश की तरक्की की कामना की। हवन समाप्ति के बाद आयोजन स्थल पर गुरू प्रीती की अगुवाई में कन्या पूजन किया गया जिसमें रीति रिवाज के साथ कन्याओं की पूजा कर उन्हें उपहार दिये गये। तत्पश्चात मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। किन्नर सुनीता ने बताया कि गुरू कटोरी देवी के आशीर्वाद से पिछले कई दशकों से प्रतिवर्ष मंदिर में हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी की सुख शान्ति एवं देश के विकास की कामना की जाती है। इस दौरान शान्ति, रामा देवी, राजू गुप्ता, सोनू कश्यप,  रवि पाल, राजू पाल, राहुल राठौर, मोहन राठौर, कमल अग्रवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.