विधानसभा बजट सत्र बढ़ाने को कांग्रेसियों का प्रदर्शन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आगामी बजट सत्र की अवधि बढ़ाये जाने की मांग को लेकर आज कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री कोे ज्ञापन प्रेषित किया। रोषित कांग्रेसजनों का कहना था कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं जनहित की नीतियों के निर्धारण मेें विधानसभा सत्र का विशेष महत्व होता है लेकिन राज्य में विधानसभा सत्र संसदीय परम्पराओं के अनुसार न होकर महज औपचारिकता तक सीमित होकर रह गया है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी अधिक दिनों तक सत्र जारी रहना चाहिए ताकि प्रदेश के विकास कार्यों पर व्यापक बहस कर निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी प्रतिवर्ष विधानसभा सत्र महज 10-12 दिन चलता है जोकि जनता के साथ धोखा है। आगामी बजट सत्र मात्र पांच दिन का प्रस्तावित है जो पर्याप्त नहीं है। प्रेषित ज्ञापन में मुख्यमंत्री से जनभावनाओं के अनुसार बजट सत्र की अवधि कम से कम 15 दिवस तक बढ़ाने की मांग की गयी। इस दौरान हिमांशु गाबा, संदीप चीमा, सुदर्शन विश्वास, रजत वैद्य, चंद्रशेखर डब्लू, सुनील बठला, राकेश चैधरी, साहब सिंह, मो. रहीम, सरबर यार खां, नंदलाल, रंजीत कुमार, इंद्रजीत बिट्टा, जावेद अख्तर, श्रवण गप्ता, पंकज कुमार, राजन ठुकराल, राकेश यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.