नागरिकता संशोधन अधिनियम को दिया समर्थन

0

काशीपुर(उद संवाददाता) । नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आज राष्ट्र भारती के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए लोगों से आगे आने का आ“वान किया। इस मौके पर रामनगर रोड स्थित रामलीला ग्राउंड के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक डाॅ इंद्रदेव सिंह, कैप्टन बचन सिंह तथा देवभूमि पर्वतीय महासभा के सुरेंद्र सिंह जीना मंचासीन रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों तथा संविधान के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिक्रिया से पूर्व उसकी वस्तु स्थित का ज्ञान भी होना चाहिए। वैचारिक विरोध के लिए आपा खोकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना राष्ट्र के प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है। उन्होंने नागरिकता कानून को परिभाषित करते हुए लोगों को हकीकत से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम में धर्म के आधार पर उत्पीड़न का उल्लेख कहीं भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि एक वर्ग को छोड़कर को छोड़कर समूचे देश भर में बड़ा तबका नागरिकता कानून अधिनियम के समर्थन में खड़ा है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों जन- जागरण को सांप्रदायिक रंग देने पर तुले हुए हैं तोड़फोड़ और हिंसा के नतीजे भविष्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इस मौके पर संगठन के प्रांत संयोजक अश्वनी शर्मा, जिलाध्यक्ष विकास यादव, कार्यक्रम संयोजक केवल कृष्ण छाबड़ा, गुरविंदर सिंह चंडोक, मंजू यादव, कामिनी गुप्ता, राजदीपिका मधुर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.