मारत मोरे नैनन में पिचकारी या रसिया से मैं हारी…
शैल परिषद के तत्वावधान में आयोजित बैठकी होली में होल्यारों ने बांधा समां, विधायक ठुकराल भी थिरके
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। शैल सांस्कृतिक समिति शैल परिषद के तत्वावधान में होली महोत्सव के प्रथम चरण में विभिन्न रागों पर आधारित कुमायूं की प्रसिद्ध बैठकी होली का आयोजन शैल भवन में आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ विधायक राजकुमार ठुकराल, वन विकास निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार, मेयर रामपााल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। उसके पश्चात हुक्का क्लब अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वाराहाट, बागेश्वर, रामनगर, नैनीताल व रूद्रपुर के होल्यारों ने राग पीलू, श्याम कल्याण, राग काफी, राग खमाज, देश विहाग, सोहनी, परज, जोगिया आदि रागों पर होली गायन की प्रस्तुति दी और भैरवी राग से कार्यक्रम सम्पन्न किया। कलाकारों ने राग काफी में विष्णुपदी होली ‘ अब की टैक हमारी लाज रखे गिरधारी, जैस्ी लाज र खी अर्जुन की भारत युद्ध सम्भारी। सारथी होकर रथ को हांको चक्र सुदर्शन धारी। निर्गुण भक्ति पर आधारित राग खमाज पर होरी खेलन कहां जाऊं घट ही में मेरा खिलाड़ी रहत है हमरे ेखिलाड़ी को सब कोई जाने कोई राम कोई कृष्ण कहत है, राग विहााग पर ‘मारत मोरे नैनन में पिचकारी या रसिया से मैं हारी’, राग झिंझोटी पर ‘आहो गोपाल श्रंगार करूंगी लोग मोतियन मांग सिंदूर भरूंगी लोग’, राम खम्माच पर ‘आओ ना बलम कहो अटके रंग केसर के उलट डारूं मटके’ तथा राग श्याम कल्याण पर ‘अचरज खेल खिलाय लाल तुम नव घनश्याम शरीर’ जैसे होली गीत सुनाकर समां बांधा। हुक्का क्लब अल्मोड़ा के होल्यार धनिर्धर पांडे, मनीष पांडे, रानीखेत के संदीप गोरखा, हल्द्वानी के राजेंद्र कोठारी, संजय जोशी, मुकुल पंत, काशीपुर के मोहित उपाध्याय, बसंत बिष्ट, अल्मोड़ा के ललित और रूद्रपुर के हेम पांडे और राजेश ने अलग अलग रागों में होली गीत सुना कर खूब मनोरंजन किया। तबले पर हल्द्वानी के गिरजेश तिवारी ने साथ दिया। नन्हें होल्यार दृष्टि उपाध्याय, रिया शर्मा, मुदित पांडे, कार्तिक कांडपाल, प्रियांशु शर्मा ने भी विभिन्न होली गीत सुनाकर वाहवाही लूटी। नन्हें तबला वादक मृदुल पांडे व निश्चल ने भी बखूबी साथ निभाया। होली गीतों पर विधायक समेत तमाम लोग जमकर थिरके। इस दौरान शैल परिषद अध्यक्ष भरत लाल शाह, महामंत्री दिवाकर पांडे, नरेंदं्र रावत, दिनेश भटट, हरीश दनाई,कीर्तिनिधि शर्मा, मोहन उपाध्याय, डीके दनाई, महेश कांडपाल, हरीश मिश्रा,धीरज पांडे, जगदीश तिवारी, डीएस मेहरा, राजेंद्र बोरा, राजेंद्र बलौदी, सतीश लोहनी, अवतार सिंह, मनीष कांडपाल, सतीश ध्यानी, ईश्वर भट्ट, गिरीश शर्मा, केशव पनेरू, मोनी बिष्ट, नीलम कांडपाल, एलएम उप्रेती,नवीन पांडे, प्रमोद मित्तल, कुशल अग्रवाल, बीपी जोशी,राकेश तंवर, वीरेंद्र कंडारी, जेबी सिंह, सुरजीत सिंह गोवर मोहन सिंह, हरीश चैधरी, वीसी पांडे, देवकी बिष्ट, विनीता पांडे, जानकी कांडपाल, सुशीला पांडे, कुलदीप नेगी, जीसी मंदोलिया, दिनेश, प्रमोद पांडे, सुनीता पांडे,सरिता उपाध्याय आदि थे।