महिला ग्राम प्रधान के खिलाफ भड़के कांग्रेसी

0

काशीपुर। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सह अध्यक्ष जय सिंह गौतम के िऽलाफ फिरोजपुर की ग्राम प्रधान सपना गौतम द्वारा षडड्ढंत्र के तहत मुकदमा दर्ज कराने पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों कांग्रेसी कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक चंचल शर्मा को मांग पत्र सौंपकर झूठे मुकदमे को निरस्त करने व फिरोजपुर की ग्राम प्रधान सपना गौतम के िऽलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग की। सौंपा मांग पत्र में कांग्रेसियों ने श्री गौतम द्वारा ग्राम समाज से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आरटीआई के तहत सूचना मांगे जाने पर फर्जीवाड़े का ऽुलासा होने के डर से प्रधान सपना गौतम ने कांग्रेसी नेता तथा उनके पूरे परिवार के िऽलाफ साजिश के तहत थाना कोतवाली में मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कराया। कांग्रेसजनों ने श्री शर्मा से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष ढंग से जांच कर दोषी पाए जाने पर सपना गौतम के िऽलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इसके अलावा सपना गौतम उसके पति मथुरालाल गौतम एवं पुत्र विशाल गौतम द्वारा श्री गौतम की माता पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में उन्हें शीघ्र गिरफ्रतार किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा की गई निष्पक्ष कार्यवाही से सरकारी धन की बंदरबाट पर न सिर्फ अंकुश लगेगा बल्कि पात्र व्यत्तिफ़ सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। ज्ञापन देने वालों में जसपुर के विधायक आदेश चौहान, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, आशीष अरोरा बॉबी, प्रीत बंब ,मुकेश मेहरोत्र ,ब्लाक प्रमुऽ गुरमुऽ सिंह, अरुण चौहान, सुरेश शर्मा, रामचंद्र अग्रवाल, आशुतोष टंडन,अशोक सक्सेना, ब्रह्मा पाल, शफीक अंसारी, राजीव सेतिया, मंसूर अली, अफसर अली, अब्दुल अजीज कुरैशी, गीता चौहान, इंदुमान, अलका पाल, राकेश भगत, उमेश सौदा, सुरेंद्र सागर, नरेश कुमार, बाबूराम, जितेंद्र सरस्वती, राजू सिंह, किशनलाल, जाहिद आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.