रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गतरात्रि युवक का उपचार कराने के लिए कार में सवार होकर हल्द्वानी जा रहे एक ही परिवार के लोग उस समय हादसे का शिकार हो गये जब कार हल्द्वानी मार्ग पर दिनेशपुर मोड़ के समीप स्थित डिवाइडर पर असंतुलित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में कार सवार महिला सहित सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सालय में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित किया जबकि अन्य घायलों का उपचार किया गया। एक अन्य गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन एसटीएच हल्द्वानी ले गये। जानकारी के अनुसार आवास विकास निवासी विनोद के पुत्र गौरव का स्वास्थ्य खराब था जिसके चलते गतरात्रि विनोद की पत्नी सरिता, पुत्री काजल, पुत्र ऋषभ अपने एक करीबी राजकुमार के साथ गौरव का उपचार कराने हल्द्वानी स्थित सुशील तिवारी अस्पताल कार में सवार होकर जा रहे थे। बताया जाता है कि कार जब दिनेशपुर मोड़ के समीप स्पीड ब्रेकर पर पहुंची तो कार चालक राजकुमार वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और कार स्पीड ब्रेकर पर तेजी से उछलते हुए जा पलटी। इस दुर्घटना में कार का दरवाजा अचानक खुल जाने से उसमें सवार विनोद की पत्नी सरिता छिटककर दूर जा गिरी जबकि कार में सवार राजकुमार, काजल व गौरव को भी चोटें आ गयीं। आसपास गुजरते लोगों ने तुरन्त सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित् सकों ने सरिता को मृत घोषित कर दिया जबकि गौरव की हालत चिंता जनक देखते हुए उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया। सरिता की अचानक मौत की जानकारी मिलते ही परिजन जिला चिकित्सालय आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। प्रातः घाटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.