दिल्ली में भाजपा की हार की जिम्मेदारी मेरीःमनोज
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में दोपहर 10 बजे के बाद बीजेपी के पिछड़ने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी की तरफ से बड़ा बयान आया। तिवारी ने कहा कि हार-जीत की जिम्मेदारी मेरी है। मनोज तिवारी ने कहा कि रुझानों से संकेत मिल रहा है कि आप और बीजेपी के बीच अंतर है। अभी समय है। हम आशान्वित हैं। परिणाम कुछ भी हो, राज्य प्रमुख होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले डेढ़ घंटे के रुझानों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया। आप दो-तिहाई बहुमत से बढ़त लेती दिखी। दोपहर तक रूझानों के मुताबिक 70 सदस्यीय विधानसभा में आप 59 सीटों पर आगे रही, जबकि बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही थी।