लूटे हुए मोबाइल समेत दो गिरफ्तार
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पुलिस ने लूटे गये मोबाइल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली। रम्पुरा पुलिस चैकी इंचार्ज केजी मठपाल ने बतायाय कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रम्पुरा निवासी विक्की सोनकर पुत्र भजनलाल सोनकर और सुमित कुमार पुत्र राजपाल को खेड़ा पुल के पास गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटे गये तीन मोबाइल व एक बाइक भी बरामद कर ली।