हरदा ने हनुमान धाम में मनाया हरेला पर्व

0

रामनगर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज रामनगर के श्री हनुमान धाम पहुंचे ।जहां उन्होंने हरेला कार्यक्रम के उपलक्ष में आयोजित पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री हमुमान धाम परिसर में पेड़ लगाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ श्री हनुमान धाम सेवा ट्रस्ट के आचार्य विजय जी महाराज,ब संस्थापक महासचिव राजीव अग्रवाल, प्रदेश सचिव शिशुपाल रावत ,पूर्व नगरपालिका के अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी,जिला अध्यक्ष आशा बिष्ट, महिला नेता हरि प्रिय सती, तारा सती,सतीश हरि रावत व अन्य ट्रस्टी भी उनके साथ मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनायें देते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति के रूप में हरेला पर्व मनाए जाने का जो लक्ष्य रखा था आज उसे पूरे उत्तराखंड में कई संस्थाएं और संगठन आगे बढ़ाते हुए इसको मना रहे हैं। यह एक बहुत बड़ी उत्तराखंडी संस्कृति की कामयाबी है। उन्होंने सभी से एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की। उन्होनंे कहा कि वह आज मनोहरी में अपने पैत्रिक आवास में हरेला मनाने जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.