आपदा प्रभावितों को को राशन और मुआवजा नहीं दे रही सरकार: कांग्रेस

राज्यपाल से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष,आपदा से हुए नुकसान की दी जानकारी

0

देहरादून।प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कंाग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल डाॅ0 के0के0 पाॅल से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्री राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि दिनांक 10 जुलाई की मध्य रात्रि से प्रदेशभर मे हो रही मूसलाधार बारिश एवं अतिवृष्टि के कारण प्रदेशभर में लोगों की जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। एक ओर जहां पर्वतीय क्षेत्र में भारी भूस्खलन व बादल फटने के कारण हुई अतिवृष्टि की घटनाओं में कई लोग असमय काल का ग्रास बन गये हैं वहीं देहरादून के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश एवं अतिवृष्टि के कारण बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया जिससे सैकड़ों लोगों के घरों में भारी नुकसान हुआ है तथा कई मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। देहरादून जनपद में हुई अतिवृष्टि में अब तक 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा कई लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। कई क्षेत्रों में बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसने से घरों में रखा खाने-पीने का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया है तथा उनके सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। दिनांक 15 जुलाई की मध्य रात्रि जनपद चमोली के तहसील थराली के धारबगड में बादल फटने की घटना में 10 दुकाने तथा 8 वाहन बह गये हैं, वहीं विकासखण्ड घाट के कुंडीसेरा गांव में पांच मकान बहने की घटना सामने आई है परन्तु अभी तक राज्य का आपदा प्रबन्धन मौके पर नहीं पहुंच पाया है। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि राज्य का आपदा प्रबन्धन पूरी तरह निष्क्रिय है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने एवं प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से बातचीत से ज्ञात हुआ कि आपदा के दौरान स्थानीय प्रशासन एवं आपदा प्रबन्धन विभाग पूरी तरह निष्क्रिय रहा तथा सूचना देने के घण्टों बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। राज्य की राजधानी में आपदा प्रबन्धन का इतना बुरा हाल है तो राज्य के दूर दराज के इलाकों के बारे में स्वतः ही कल्पना की जा सकती है कि वहां का क्या हाल होगा। राज्यभर में आपदा प्रभावित लोगों को 6 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं मिल पाई है और न ही मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद भविष्य में सुरक्षा के कोई प्रबन्ध किये गये हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के मन में दहशत का माहौल व्याप्त है तथा आने वाले समय में और अधिक बरसात होने से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि प्रदेशभर में अतिवृष्टि के कारण मारे गये लोगों के परिजनों तथा आपदा से प्रभावित परिवारों को शीघ्र उचित मुआबजा दिया जाय तथा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने के साथ ही उनकी जानमाल की सुरक्षा एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जाय।कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने श्री राज्यपाल से अनुरोध किया कि उपरोक्त बिन्दुओं पर प्रदेश सरकार को उचित दिशा-निर्देश दिये जाये। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के अलावा पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, किसान कांग्रेस के प्रमोद कुमार सिंह, प्रभुलाल बहुगुणा, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, प्रदेश सचिव गिरीश पुनेड़ा आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.