रूद्रपुर,14 जुलाई। इन दिनों मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चरम पर है जिसका सीधा कारण बाजार की व्यवस्था में सुधार लाना ताकि मुख्य बाजार में आवागमन सुगम हो और व्यवस्थाओं में लोगों को दिक्कतों का सामना न कर ना पड़े लेकिन मुख्य बाजार में सबसे बड़ी दुश्वारियां चौपहिया वाहनों के अलावा टुकटुक व अन्य वाहनों से है जो बेरोकटोक बाजार में प्रवेश कर जाते हैं जिससे पूरे बाजार की व्यवस्था ही चौपट हो जाती है। यदि मुख्य बाजार में चौपहिया व अन्य यात्री वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो संभवतः कभी भी मुख्य बाजार की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो सकता। मुख्य बाजार में आयेदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है लेकिन इसमें अधिकांश लोग अपने चौपहिया व अन्य वाहनों से शहर की विभिन्न गलियों से प्रवेश कर जाते हैं जिससे पूरा मार्ग अवरूद्ध हो जाता हे। रही सही कसर टुकटुक व अन्य यात्री वाहन पूरा कर देते हैं जिससे पूरे बाजार में व्यवधान उत्पन्न हो जाता है जिससे आम राहगीरों का चलना भी दुश्वार हो जाता है। वहीं ठेली और फड़ वाले भी बाजार के दोनों ओर जगह घेर लेते हैं जहां दुकानदार भी अपना वाहन खड़ा करते हैं। ऐसे में मुख्य बाजार की कल्पना सहज ही की जा सकती है कि वहां किस प्रकार से पैदल राहगीर चलेंगे और किस प्रकार से मुख्य बाजार व्यवस्थित होगा। यदि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है तो इसके लिए उन्हें बाजार में चौपहिया व अन्य यात्री वाहनों पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना होगा वहीं इसके लिए बाजार के व्यापारियों को भी सार्थक पहल करनी होगी कि वह भी इस प्रकार के वाहनों के साथ बाजार में आने का विरोध करें और सख्ती से ठेली और फड़ वालों को भी मुख्य बाजार से बाहर का रास्ता दिखायें तभी मुख्य बाजार की स्थिति में सुधार होगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.