रोडवेज कर्मचारी यूनियन की मासिक बैठक सम्पन्न
हल्द्वानी। उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की शाऽा काठगोदाम की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शाऽाध्यक्ष आंनद बिष्ट और संचालन शाऽा मंत्री किशोरी लाल ने किया। कर्मचारियों ने आगामी 25 जुलाई को देहरादून में होने वाले अधिवेशन के लिए डिपो में प्रचार -प्रसार कर सदस्यों को काठगोदाम डिपो से ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को देहरादून आईएसबीटी में प्रांतीय अधिवेशन/चुनाव के लिए जागरूक किया। साथ ही कर्मचारियों ने मांग की कि देहरादून की तरह दिल्ली रोड में अनुबंधित ढाबे का निरक्षण कर अनुबंध समाप्त किया जाये,ऑफ सीजन में परिचालकों को कम इनकम में चार्जशीट न दिया जाये,कुमाऊँ के सभी बस अîóों पर यात्रियों को बस में बैठाने के लिए सभी डिपो के यातायात निरक्षको की डड्ढूटी लगाये जाये, काठगोदाम में चोरी की घटनाये रोकने के लिए डिपो परिसर में कैमरे लगाये जाये और बायोमैट्रिक हाजिरी को लागू किया जाये,बारिश को देऽते हुऐ टपक रही बसों को ठीक कराकर मार्ग में भेजा जाये, मच्छरो के प्रभाव को देऽते हुऐ कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाये। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रघुवीर चौधरी, प्रदीप शर्मा, सचिन कुमार,संदीप गौतम, कमल धामा,सौरभ सडाना, मुन्नेदर मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, हरविंदर सिंह, सत्य प्रकाश, गोविंद सिसोदिया, लईक अहमद,दीपक कश्यप,केसर सिंह, अवधेश उपाध्याय सहित कई सदस्य मौजूद थे।