करंट लगने से युवक की मौत से रोषित परिजन पहुंचे विधायक शुक्ला के घर
विधायक शुक्ला ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार
किच्छा। विगत दिनों करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। आज मृतक के परिजन व ग्रामवासियों ने क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर पहुंचकर विधायक का घेराव किया। बताते चलें कि विगत दिनों बिजली के करंट लगने से किच्छा विधानसभा क्षेत्र के पुलभट्टðा बंगाली कॉलोनी निवासी बीरपाल पुत्र गंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिस पर आज विधायक आवास पहुंचकर मृतक के परिजनों व ग्रामवासियों ने विधायक शुक्ला से न्याय की गुहार लगाई व मृतक के मौत के लिये विभाग को जिम्मेदार बताया। जिस पर विधायक शुक्ला ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर फटकार लगाई और कहा कि ऐसी दुर्घटना की दोबारा पुनरावृत्ति नही होनी चाहिए। विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि मृतक वीरपाल के परिजनों को विभाग व आपसी सहयोग से 8 लाऽ रूपये का आर्थिक सहयोग कराया गया है। वह पीड़ित की मदद को हमेशा सहयोग करेंगे। इस दौरान विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता उमाकांत चतुर्वेदी, उपऽंड अधिकारी, जेई आशीष काला, प्रगट सिंह, राकेश गुप्ता, सोनपाल, सदानंद गायन, ओमप्रकाश, अनिल, जगदीश, मोहनलाल, जितेंद्र कुमार, छोटेलाल, महिपाल,धर्मवीर, मोनू, देवेंद्र कुमार, पूरनलाल, रवि विश्वास, रवि विश्वास, रामस्वरूप, रोहित ,जगन्नाथ ,रुबीना हाजरा, संजय, मुन्ना ,केशव ,लऽन, रंजीत, मुन्नू ,जयदेव, सुदर्शन ,प्रदीप, गोपाल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।