अग्रवाल धर्मशाला में दो दिवसीय ग्रीन कार्ड शिविर शुरू

0

रूद्रपुर। उत्तराखंड पुलिस द्वारा जिला अग्रवाल महासभा के सहयोग से दो पहिया वाहन स्वामियों की सुविधा हेतु आज से श्री अग्रवाल धर्मशाला में दो दिवसीय ग्रीन कार्ड शिविर का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, प्रमुख उद्योगपति एवं वरिष्ठ अग्रबंधु बी एल पटवारी, एएसपी देवेंन्द्र पिंचा, अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष बलराम अग्रवाल, आदि ने फीता काटकर किया।श्री बेहड़ ने अपने संबोधन में पुलिस एवं अग्रवाल महासभा के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी दोपहिया वाहन चालकों को शिविर का लाभ लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश पर मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाने वाले अधिकारियों को व्यापारियों की पीड़ा भी समझनी चाहिये। कई मंजिले भपन तोड़ने में समय लगता है। यदि अधिकारी पुलिस फोर्स एवं मशीनों का भय दिखायेगे तो जल्दबाजी में भवन तोड़ने में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।उन्होंने कहा कि पुलिस को रात्रि में गश्त तेज करनी होगी। आवास विकास में बाइक सवार कई युवक एवं युवतियां नशे की हालत में बेखौफ घूमते हैं। एएसपी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि ग्रीन कार्ड हासिल करने के बाद सभी लोग अपने पास वाहन चलाने के दौरान कार्ड अवश्य रखे। इस कार्ड की मौजूदगी से उन्हें पंजीकरण प्रमाण पत्र व डीएल दिखाने की अवश्यकता नहीं होगी। आयोजक अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष विनीत जैन व महामंत्री नरेश बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था द्वारा पूर्व में भी ग्रीन कार्ड शिविर आयोजित किये गये है। शिविर में लोगों की सुविधा के लिये बीमा व फोटो स्टेट की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि शिविर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक जारी रहेगा। कल 16 जुलाई को शिविर का विधिवत समापन होगा और ग्रीन कार्ड बनने के बाद सभी संबंधित आवेदन कर्ताओं को इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी। इस मौके पर विजय भूषण गर्ग, पुष्कर राज जैन, गौरव सिंघल, सचिन अग्रवाल, अमित जिंदल, अजय बंसल, अमित सिंघल, यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा, अग्रवाल महासभा के प्रदेश महामंत्री शिव कुमार बंसल, कुमांऊ मण्डल अध्यक्ष कैलाश गर्ग, कुमायू मण्डल महामंत्री विजय भूषण गर्ग,अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, महामंत्री हेमंत गर्ग, कोषाध्यक्ष अमित जैन, पूर्व अध्यक्ष विष्णु बंसल, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष राजेश बंसल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.