विवाद के चलते पुलिस और पीएसी तैनात
नानकमत्ता। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में प्रबंधन कमेटी के विवाद के चलते आज पुलिस प्रशासन की देऽरेऽ मे गुरुद्वारा परिसर में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की प्रधान सेवा सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुईं। प्रधान का पद ग्रहण करते हुए सेवा सिंह ने प्रबंधक रणजीत सिंह को उनके पद से हटाकर चमौला फार्म का प्रबंधक नियुत्तफ़ किया गया जबकि उनके स्थान पर प्रधान सेवा सिंह के निजी सलाहकार मलकीत सिंह को नानकमत्ता साहिब का प्रधान नियुत्तफ़ किया गया है। जिसको लेकर दोनों पक्षों मे विवाद बढ़ गया। तनाव को देऽते को देऽते प्रशासन ने पुलिस ओर पीएसी तैनात की गईं। गत दिवस गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की प्रधान सेवा सिंह की सदस्यों की हुईं बैठक में 29 सदस्य मौजूद रहे। जबकि एक सदस्य प्रीतम सिंह चावला पंजाब होने के कारण बैठक में नहीं पहुँच सके। बैठक में प्रबंधक को लेकर बैठक आहूत की गई। इधर थानाध्यक्ष दौलतराम वर्मा ने गुरुद्वारा परिसर में मौजूद दोनों पक्षों को शांत रहने के नर्देश दिए। बैठक के दौरान भारी पुलिस तैनात रहा। इस दौरान उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, पुलिस क्षेत्रधिकारी कमला बिष्ट , प्रधान सेवा सिंह, महासचिव प्रीतम सिंह संधू, उप प्रधान जसविदर सिंह गिल, सचिव केहर सिंह, धन्ना सिंह, कुलदीप सिंह, अमरजीत सिंह, जसवंत सिंह, जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, देवेन्द्र सिंह, जरनैल सिंह, पाल सिंह, बलजिन्द्रर सिंह, गुरविन्दर सिंह, गुरमेज सिंह, निशान सिंह, हरविदर सिंह, हर भाग सिंह तिलोक सिंह, महेन्द्र सिंह, निर्मल सिंह, सूरत सिंह, हरचन्द सिंह आदि मौजूद थे।