हादसे में फैक्ट्री कर्मी की दर्दनाक मौत

रंजिशन घर में घुसकर हमला,दम्पत्ति घायल

0

रुद्रपुर,13 जुलाई। गतरात्रि भूरारानी मार्ग पर बाइक सवार युवकों ने मार्ग किनारे चल रहे सुरक्षाकर्मी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे लोगों ने भागते बाइक चालकों में एक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। सुरक्षाकर्मी को साथी कर्मी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार शान्ति विहार कालोनी निवासी 43वर्षीय लीलाधर पुत्र हीरामन भूरारानी स्थित चेकमेट कम्पनी में काम करता था और सिडकुल स्थित फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कि गतरात्रि वह अपने कम्पनी के अन्य साथी कर्मी दलजीत सिंह के साथ किसी कार्य से कम्पनी से बाहर आया और सड़क किनारे पैदल जा रहा था। इसी दौरान तीव्र गति से जाती तीन मोटरसाइकिलों पर सवार युवकों ने लीलाधर को जोर से टक्कर मार दी जिससे लीलाधर असंतुलित होकर सिर के बल सड़क पर आ गिरा और उनके सिर से खून की धारा बह उठी। इंद्रजीत ने मौके से भाग रहे एक बाइक चालक को दबोच लिया। उसके साथियों ने उसे छुड़ाने का भरसक प्रयास किया। जब वहां मौजूद अन्य लोग भी आ गये तो बाइक सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गये।। पकड़े गये युवक को सूचना देकर पुलिस के हवाल कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी तुरन्त फैक्ट्री अधिकारियों के साथ लीलाधर के परिजनों को दी और उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लीलाधर की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जाता है कि मृतक लीलाधर का पुत्र मुकेश पांडे भूरारानी में ही टाइटन कम्पनी के वेयरहाउस में काम करता है जबकि पत्नी पुष्पा व पुत्री नीलम हैं। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से मामले की तहरीर नहीं दी गयी थी। पुलिस ने आरोपी युवक की बाइक कब्जे में लेकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

रंजिशन घर में घुसकर हमला,दम्पत्ति घायल
रुद्रपुर,13 जुलाई। पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ला राजा कालोनी में ससुरालियों द्वारा घर में घुसकर ईंट पत्थरों व लात घूंसों से हमला कर दम्पत्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपना उपचार कराया। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है। राजा कालोनी निवासी हरीदास मंडल पुत्र राकेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी संतोषी व पुत्री जिया के साथ राजा कालोनी में रहता है। पत्नी का उसके पिता से विवाद चल रहा है जो न्यायालय में विचाराधीन है। उसका आरोप है कि 12 जुलाई की प्रातः संतोषी स्कूल में पढ़ाने गयी थी और वह स्वयं ड्यूटी पर गया था। उनकी गैरमौजूदगी में संतोषी के पिता घर पहुंचे और विद्युत संयोजन काट दिया। घर वापस लौटने पर पड़ोसियों द्वारा इसकी जानकारी दी गयी जिसके पश्चात पुनः स्वयं विद्युत कनेक्शन जोड़ दिया गया। हरीदास का कहना है कि गतरात्रि ससुर अपने दो पुत्रें व पत्नी के साथ घर के भीतर आ गया और ईंट के टुकड़ों व लात घूंसों से मारपीट कर विद्युत कनेक्शन फिर काट दिया। जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। मामले की सूचना मिलने पर पत्नी संतोषी भी स्कूल से घर वापस आ गयी। जब उसने पिता व भाईयों से ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने ईंट से संतोषी के मुंह पर वार कर दिये जिससे संतोषी गंभीर रूप से घायल हो गयी। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आ जाने से उक्त सभी हमलावर धमकी देते हुए चले गये। हरीदास व संतोषी का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.