सीमित जनसंख्या से देश का विकास सम्भवःठुकराल
रुद्रपुर।यदि देश की जनसंख्या को सीमित किया जाये तो निश्चित रूप से देश तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर होगा। यह बात विधायक राजकुमार ठुकराल ने विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला चिकित्सालय में आज से प्रारम्भ किये गये जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ाका शुभारम्भ करने के पश्चात आ योजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए आम जनता को जागरूक होने की आवश्यकता हे। इसमें उनके भी हित छिपे हुए हैं। यदि परिवार के सदस्यों की संख्या सीमित रहेगी तो परिवार खुशहाल रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों के लिए दो बच्चों का प्रावधान रखा गया है इससे अधिक बच्चों वाले लोग चुनाव में भाग नहीं ले सकते। इसी प्रकार केंद्र सरकार को देश में ऐसी व्यवस्था लागू करनी चाहिए जिसके तहत दो बच्चों के परिवार को ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों में ऐसी व्यवस्था लागू है। उन्होंने केंद्र सरकार सेमांग की कि भविष्य में इस संदर्भ में का कानून बनाया जाये ताकि आम जनता सीमित परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा- शैलजा भट्ट ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा केदौरान जनपद के समस्त सरकारी चिकित्सालयों में पुरूष एवं महिला नसबंदी के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे साथ ही गर्भ निरोधक व अन्यसामग्री का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान चिकित्सक आम जनता को जनसंख्या नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक जानकारी भी देंगे। उन्होंने सभी जनपदवासियों से पखवाड़े का लाभ उठाने की अपील की। अपर जिलाधिकारी जेसी कांडपाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी आदि थे।