दंपत्ति ने मौत को गले लगाया

ऊंचाई से गिरकर महिला श्रमिक की मौत

0

काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक दंपत्ति ने मौत को गले लगा लिया। पत्नी की जहर खाने से मौत हो गई तो पति अपने ही मकान के कमरे में सुबह फांसी पर झूलता मिला। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही कुंडा थाना पुलिस गहन पड़ताल में जुट गई है। मूल रूप से बंगाल निवासी महादेव (45 वर्ष)पिछले लगभग 4 वर्षों से कुंडा थाना क्षेत्र के हरियावाला इलाके में मकान बनाकर पत्नी झरना (35 वर्ष) के साथ रह रहा था। दंपत्ति मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में काम करते थे। आजसुबह दंपति अपने ही मकान में मृत अवस्था में पाए गए महिला के मुंह से झाग निकल रहा था। प्रतीत होता है कि जहर खाने से उसकी मौत हुई होगी। जहर खाया या उसे किसी ने खिलाया यह जांच का विषय है। उधर दूसरी ओर मकान के टीन शेड मे लगे लोहे के एंगल से पति का शव फांसी पर झूलता पाया गया। कुंडा थाना पुलिस को सुबह सवेरे जैसे ही इस सनसनीखेज वाकये की खबर लगी वह तत्काल मौके पहुंचे। पुलिस ने दंपत्ति के शवों का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेजने के साथ ही मौत के कारणों की गहन पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक महादेव की झरना दूसरी पत्नी है उसके दो बच्चे हैं जबकि महादेव की एक पत्नी बंगाल में रहती है। कुंडा थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। प्रथम दृष्टया जांच में बात सामने आई है कि मृतक महादेव अपनी पहली पत्नी को कमाई की रकम देने बंगाल जाने लगा था इसी बात को लेकर उसका झरना से विवाद चल रहा था बताया गया कि महादेव की पहली पत्नी से दो बच्चे हैं जबकि दूसरी पत्नी झरना से भी एक पुत्र तथा एक पुत्री है। मृतका की पुत्री कानपुर में रहती है। घटना के वक्त उसका 13 वर्षीय पुत्र कापूस अपनी बहन के घर कानपुर है। खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी थी। पुलिस का मानना है कि वह जल्द ही दोहरी मौत से पर्दा हटा देगी।

ऊंचाई से गिरकर महिला श्रमिक की मौत

काशीपुर। मजदूरी करते वक्त एक महिला ऊंचाई से गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त वह दीवार पर लगी विंडो निकाल रही थी। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बदिया कोर्ट कपकोट बागेश्वर निवासी गीता (35 वर्ष) पत्नी बलवंत राम प्रतापपुर में किराए का कमरा लेकर अपने बच्चों के साथ रह रही थी। आज सुबह वह आर के पुरम निवासी जगत प्रकाश पांडे पुत्र भुवन पांडे के मकान में मजदूरी कर रही थी। पता चला है कि काम करते हुए वह ऊंचाई पर चढ़कर विंडो निकाल रही थी इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह ऊंचाई से नीचे गिर गई। भारी भरकम विंडो उसके सीने पर जा गिरी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर उसने मृतका के शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.