सीसी टीवी में नजर आने वाले युवक लुटेरे नहीं
हल्द्वानी। गत दिवस दिनदहाड़े घर में घुसकर डकैती और हमले की वारदात को अंजाम देने वालों की शिनाख्त सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए दो बाइक सवारों के रूप में की गयी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी परन्तु जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो वह दोनों युवक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव निकले। पुलिस ने दोनों से सघन पूछताछ की जिसमें वह दोनों निर्दोष पाये गये। गौरतलब है कि गत दिवस आरके टैंट हाउस वाली गली में डकैतों ने एक घर में घुसकर महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था जिससे शहर में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। जब पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो देखा कि उस समय बाइक पर सवार दो युवक वहां से जा रहे थे। जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और यह फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी। फुटेज वायरल होने पर देवलचौड़ निवासी अरूण पाठक और रोहित भट्ट कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कोतवाल केआर पांडे को बताया कि वह मेडिकल रिप्रजेंटेटिव हैं और काम के सिलसिले में वह उस दौरान वहां से निकल रहे थे जिसके चलते वह सीसी टीवी कैमरे की फुटेज में आ गये। पुलिसने उनसे गहन पूछताछ की जिसमें पाया गया कि उक्त दोनों युवक निर्दोष हैं और दोनों एमआर का काम करते हैं। पुलिस ने तसदीक कर दोनों को छोड़ दिया।