वनभूमि पर बनी झोपड़ियों पर गरजीं जेसीबी
सितारगंज। बाराकोली रेंज के गोठा में अतिक्रमणकारियों पर संयुत्तफ़ कार्रवाई की गई। वन, राजस्व, पीएसी, पुलिस फोर्स ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से पचास झोपड़ियों तोड़ डाली। इस दौरान लगभग डेढ़ सौ हेक्टेअर भूमि ऽाली कराई गई। मंगलवार को वन एसडीओ प्रकाश आर्य, एसडीएम की अगुवाई में 9 रेंजों के वनकर्मियों की टीम पुलिस, पीएसी के साथ गोठा गांव में पहुंची। जहां टीम ने वनभूमि पर कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों को एलाउंस लगाकर घर ऽाली करने के निर्देश दिए। जिसके बाद संयुत्तफ़ टीम ने पचास मकान तोड़ डाले। इस दौरान कुछ ग्रामीण महिलाओं ने हल्का-फुल्का विरोध भी किया। लेकिन प्रशासिनक टीम के आगे उनकी एक न चली। एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि गोठा गांव में जंगल को काटकर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया था। जिसे आज वनविभाग की टीम ने बलपूर्वक हटा दिया। इस मौके पर प्रशिक्षु आइएफएस हिमांशु बागरी, रेंजर प्रदीप कुमार, सीओ हिमांशु शाह, राजस्व निरीक्षक, अग्निशमन अधिकारी आदि मौजूद थे।