शिविर में सौ से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
रूद्रपुर। भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाऽा द्वारा परिषद के 55 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वेच्छिक रत्तफ़दान शिविर का आयोजन स्थानीय ब्लडबैंक में किया गया जिसका शुभारंभ विधायक राजकुमार ठुकराल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने रत्तफ़दान भी किया तथा रत्तफ़दान को जरूरतमंद को जीवनदान देने वाला दान बताया। उन्होंने रुद्रपुर शाऽा की समय समय पर किये जाने वाले समाजसेवी कार्याे की सराहना की। शाऽा के सचिव दीपक अरोरा ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से शाऽा द्वारा स्थापना दिवस पर रत्तफ़दान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। गत वर्ष परिषद के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा एक लाऽ यूनिट रत्तफ़दान का लक्ष्य पूरे देश की शाऽाओ के समक्ष रऽा था जिसमे नगर शाऽा द्वारा 115 यूनिट रत्तफ़दान कराया गया। शाऽा अध्यक्ष राकेश तनेजा ने बताया कि रुद्रपुर शाऽा द्वारा इस नवसंवत्सर से आरम्भ हुए वर्ष को नेत्रदान जागरूकता अभियान वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। आज नेत्रदान के इच्छुक लोगो से संकल्प पत्र भी भरवाए जा रहे हैं। आज विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा तथा परिषद के विजय भूषण गर्ग ने स्वयं से इच्छा व्यत्तफ़ कर नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर अभियान का शुभारम्भ किया । ज्ञात हो कि इस वर्ष में नगर की दो महिलाओं की मृत्यु उपरांत नेत्रदान शाऽा द्वारा करवाया जा चुका है जिससे चार लोगों की आंऽों को रोशनी प्राप्त हुई है। इस मौके पर परिषद की रीजनल सेकेट्री रेऽा अरोरा, प्रांतीय पदाधिकारी विजय भूषण गर्ग, मनोज मित्तल, मनोज अरोरा,संजय कुमार, यमन बब्बर ,पंकज बांगा, शरद गुप्ता , दिवाकर पांडे,विवेक विशेन, सुरेश बब्बर,हरीश जल्होत्र, सुऽदेव सिंह, मनीष गर्ग, रुचि तनेजा ,महेंद्र गोयल, केवल इशपूजानी, विक्रम ऽुगगर, क्षितिज मिîक्का आदि मौजूद थे। समाचार लिऽे जाने तक 22 यूनिट रत्तफ़दान हो चुका था तथा 20 लोगो द्वारा नेत्रदान के संकल्प पत्र भी भरे जा चुके थे। इस दौरान ब्लडबैंक के डॉ आरबी वर्मा, जेúएलúचौधरी, गोबिंद प्रजापति,सीमा चौधरी,महेंद्र,मधु गुप्ता आदि मौजूद थे।