रूद्रपुर,9जुलाई। जरा जरा से मुद्दों को लेकर सड़कों पर कूदने वाले नेता आज ढूंढ़े से भी नहीं मिल रहे थे। मौका था शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का।तीन दिन पूर्व जिलाधिकारी नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें तय किया गया कि सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को शहर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत आज एमएनए जयभारत सिंह और तहसीलदार अमृता शर्मा के नेतृत्व में तमाम अमला मुख्य बाजार पहुंचा जहां से उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ कर दिया। एक के बाद एक दुकानों के फुटपाथ ध्वस्त करते हुए टीम मनिहारी गली तक पहुंच गयी और उसके बाद गलियों के पक्के निर्माण को ध्वस्त करने के लिए वीर हकीकतराय मार्ग प्रवेश कर गयी जहां नाममात्र के इक्का दुक्का व्यापारियों ने विरोध जताया लेकिन इस शहर में जरा जरा सी बात को मुद्दा बनाकर कूदने वाला कोई भी जनप्रतिनिधि व व्यापारी आज बाजार में ढूढ़ने से भी नजर नहीं आया। क्योंकि सभी के सिर पर कोर्ट की अवमानना का खतरा मंडरा रहा था जिसको लेकर प्रशासन ने भी संभवतः उन्हें कड़े संदेश भी दे दिये थे। आज कई दिनों बाद शहर से पुनः अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ किया गया जिसको लेकर प्रशासन खासा गंभीर था। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात था। कोतवाल कैलाश चंद भटट ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए रूद्रपुर के अलावा किच्छा, खटीमा व अन्य थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गयी। इसके अलावा एक कम्पनी पुरूष व दो कम्पनी महिला पीएसी भी तैनात की गयी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.