5 लाख की लागत से बनेगा कंट्रोल रूमःशुक्ला

0

किच्छा। 11 जून को किच्छा थाने में कंट्रोल रूम निर्माण की घोषणा को पूरा करते हुए विधायक शुक्ला ने आज अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपए जारी करते हुए पत्र कोतवाल मोहनचंद पांडे को दिया। विधायक शुक्ला ने कहा कि नगर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निवेदन किया गया, जिस पर विधायक निधि के 5लाख की लागत से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये। गत 11 जून को एसएसपी के साथ लोकार्पण किया गया जिसमें कोतवाल द्वारा सीसीटीवी कैमरे की कंट्रोल के लिए कंट्रोल रूम निर्माण की मांग विधायक शुक्ला से की गई। जिस पर विधायक शुक्ला ने कंट्रोल रूम निर्माण की घोषणा की थी। नगर में अति संवेदनशील छूटे हुए जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए अतिरित्तफ़ धनराशि की मांग की गई थी जिस पर विधायक शुक्ला ने 3 लाऽ रुपए कैमरा लगाने के लिए व कंट्रोल रूम निर्माण के लिए 5 लाऽ रुपए जारी करते हुए विधायक निधि से जारी पत्र को कोतवाल श्री पांडे को दिया। विधायक शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा आगे भी सहयोग मांगने पर प्रशासन का सहयोग किया जाएगा। कोतवाल मोहनचंद पांडे ने विधायक शुक्ला का आभार जताया। इस दौरान कुंदन लाल ऽुराना ,धर्मराज जायसवाल, संदीप अरोरा, नीरज बजाज, मुकेश कोली, गोल्डी गोराया, राकेश गुप्ता, गौरीशंकर, देवेंद्र शर्मा, शेर सिंह, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र पाल, आशीष तिवारी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.