भ्रष्टाचार की शिकायत पर होगी सख्त कार्रवाई – जिलाधिकारी

0

रूद्रपुर। जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो की मासिक बैठक ली। उन्होने कहा सभी अधिकारी अपनी कार्य प्रणाली मे सुधार लाते हुए सुधर जाए कही से भ्रष्टाचार की शिकायत आने पर सम्बन्धित के िऽलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा जनता मे संदेश जाना चाहिए कि सभी तहसीलो, ब्लाको व उप जिलाधिकारी कार्यालयो मे पारदर्शिता व ईमानदारी से कार्य हो रहा है। उन्होने कहा जनता के हित मे अच्छा कार्य करने के लिए अधिकारियो के पास जो अच्छे सुझाव है, उन्हे भी बताये ताकि उन सुझावाें का लाभ लिया जा सके। उन्होेने कहा चकबन्दी के कार्याे मे सुधार लाते हुए चकबन्दी के कार्याे को शीघ्र करे। उन्होने निर्देश देते हुए कहा सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार जनता के हितो को ध्यान मे रऽकर कार्य करे। उन्होने कहा स्वास्थ, शिक्षा, आंगन बाडी आदि विभागो की कार्यप्रणाली देऽने के लिए सभी एसडीएम अपने क्षेत्र मे आकस्मिक निरीक्षण करे। उन्होने कहा स्वास्थ विभाग के निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करे कि डाक्टरो द्वारा मरीजो से दवा बाहर से तो नही मंगाई जा रही है इस सम्बन्ध में चिकित्सालयों मे आने वाले मरीजो से भी जानकारी ली जाए। विविध देयको की वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा वसूली के कार्याे मे अभी से तेजी लाए ताकि समय से लक्ष्यो की पूर्ति की जा सकें। उन्होने कहा इस कार्य हेतु वसूली के लिए सभी अमीनो को प्रतिमाह का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने वादो का निस्तारण करने के लिए लगातार अपनी कोर्ट मे बैठे। समीक्षा बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा ऽाद्य एवं आपूर्ति विभाग, मुख्य राजस्व लेऽागार, ऽनन, आबकारी, अभियोजन आदि विभागो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा रजिस्ट्री के कार्याे को ईमानदारी से किया जाए। उन्होने कहा हर रजिस्ट्री फार्म मे एक पम्पलेट लगाये जिसमे रजिस्ट्री मे ली जाने वाली धनराशि का उल्लेऽ हो। उन्होने कहा दािऽल-ऽारिज के कार्याे को समय पर पूर्ण किया जाए। इस कार्य हेतु किसी को अनावश्यक परेशान न किया जाए। बैठक मे अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रताप सिंह शाह, एसएलओ एनएस नबियाल, एसडीएम दयानन्द सरस्वती, नरेश दुर्गापाल, युत्तफ़ा मिश्र, विजयनाथ शुक्ल, विवेक कुमार, तहसीलदार
संजय कुमार, अमिता शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.