लालकुआं(उद संवाददाता)। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के श्मशान घाट के पास जंगल में एक लड़की की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जंगल में घास काटने गई कुछ महिलाओं ने लाश को देखा तो पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । बताया जा रहा है कि मृतक लड़की का नाम आरती है और वह लगभग 16 से 17 साल की है। आरती के माता पिता शाहजहांपुर यूपी के रहने वाले थे जिनका देहांत पहले हो चुका है। अभी वह यहां पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला बिंदुखत्ता क्षेत्र में अपने चाचा के यहां रहती थी। मौके पर पहुंचे आरती के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। इधर एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया लड़की की हत्या की आशंका जताई जा रही है फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है। इसके अलावा मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया कि केस को खोलने के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।